8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी लाया गया लोहरदगा, हुआ भव्य स्वागत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी लोहरदगा पहुंचने पर क्रिकेट प्रेमियों ने भव्य स्वागत कर जश्न मनाया.

लोहरदगा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी लोहरदगा पहुंचने पर क्रिकेट प्रेमियों ने भव्य स्वागत कर जश्न मनाया. बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड टीम की शानदार जीत के बाद मिले चैंपियनशिप ट्रॉफी को सोमवार को लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बी.एस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत तथा एसडीपीओ (आईपीएस) वेदांत शंकर उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट जीत कर झारखंड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा यह झारखंड में क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जायेगा. कहा कि इस जीत से जिले के खिलाड़ियों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. खिलाड़ी अपनी मेहनत से जिला में क्रिकेट की ऊंचाइयों पर ले जायें. उन्होंने इस ट्रॉफी की जीत पर जेएससीए के साथ-साथ लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन को बधाई दी. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस जिले के खिलाड़ी भी अपने मेहनत की बदौलत राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. जेएससीए से आये सुरेश कुमार ने कहा कि यही ट्रॉफी झारखंड के सभी जिलों में ले जाया जा रहा है ताकि इससे जिले के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल सके तथा वह बेहतर प्रदर्शन करें. लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आलोक राय ने कहा कि लोहरदगा जिला क्रिकेट के लिए गौरव का दिन है. यहां इस विजय ट्रॉफी का आगमन हुआ है. संचालन अजय प्रसाद ने किया. इस अवसर पर जेएससीए के सदस्य सुरेश कुमार तथा लोहरदगा जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता, सहसचिव प्रवीण प्रसाद, दुर्गा प्रजापति, अमित कुमार, आशीष कुमार, आजात शत्रु, जयजीत चौबे, मोहम्मद जवारुल, संदीप मिश्रा, सरोज प्रजापति, नारी सम्मान ग्रुप की महिलाएं स्कूली बच्चे तथा बड़ी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel