लोहरदगा़ नगर निकाय क्षेत्र के ईस्ट गोला रोड, बरवाटोली चौक और महावीर चौक के पास नगर प्रशासक मुक्ति किंडो की अध्यक्षता में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. प्रशासक ने बताया कि अभियान के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त करते हुए व्यवसायियों से अर्थदंड भी वसूला गया. उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध के बावजूद शहर में कई प्रतिष्ठान सामानों की लेन-देन में अब भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर रहे थे. ऐसे प्रतिष्ठानों से पॉलिथीन जब्त करते हुए 16 हजार रुपये नकद अर्थदंड के रूप में वसूला गया. नगर परिषद के प्रशासक ने व्यवसायियों से अपील की कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल न करें. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, झारखंड द्वारा इसके उपयोग पर पूरी तरह रोक लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन द्वारा पॉलिथीन पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जायेगा और नियम तोड़ने वालों से अर्थदंड वसूला जायेगा. कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गयी. मौके पर अनील उरांव, संजय प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे. समाजसेवी ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया कुड़ू़ृ समाजसेवी देवठान बैठा ने शिविर लगाकर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर देवठान बैठा ने कहा कि ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों की पहचान करने के बाद कंबल का वितरण किया गया. मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है. गरीबों की सेवा करने से सेवा भावना का एहसास होता है. मौके पर लगभग दो दर्जन जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर देवठान बैठा, जयधर बैठा, विनय कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

