लोहरदगा. सांसद सुखदेव भगत ने गुरदारी माइंस क्षेत्र के मजदूर, जमीन मालिक व ग्रामीणों की समस्याओं का निदान आमने-सामने हो, उसके लिए गुरदारी माइंस की पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें सांसद, जिला प्रशासन से वन विभाग के पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, बैंक के अधिकारी, हिंडालको कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी, मुखिया, प्रमुख, वार्ड सदस्य इंटक यूनियन के पदाधिकारी के साथ ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम में जमीन मालिकों ने अपनी जमीन समतलीकरण करवाने, जमीन मालिकों का ट्रक का नंबर लगवाने, जमीन मालिक जिन्हें कम से हटा दिया गया है, उसे काम पर रखवाने, जमीन मालिक को एग्रीमेंट पेपर देने, शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, पानी का छिड़काव करवाने, वन जमीन में अवैध उत्खनन को रोकने, ग्रामीणों की समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने, पेयजल की व्यवस्था करने, स्थानीय लोगों को हिंडालको ने रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ अबुआ आवास ,यात्री शेड का निर्माण करवाने, हाई स्कूल को उत्क्रमित कर इंटर कॉलेज खुलवाने, बिजली की समुचित व्यवस्था करवाने, वृद्धावस्था पेंशन जैसे अनेक समस्याओं को लोगों ने कार्यक्रम में रखा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निदान त्वरित गति से हो, उसके लिए वे इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन कराये हैं. सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र के सबसे बड़ी समस्या हुई है भूईहर जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने का है.आदिवासी होने के बावजूद इनका आदिवासी का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनता है.कंपनी इनका जमीन लेकर धारा 49 का उल्लंघन किया है. बैठक में उपस्थित हिंडालको पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए सांसद ने कहा कि एक समय सीमा के अंदर इन समस्याओं का निदान करें अन्यथा सीधी कार्रवाई की जायेगी. श्री भगत ने कहा कि हमारे आदिवासी भाई सीधे-साधे भोले भाले होते हैं, उसका नाजायज फायदा कंपनी उठाती है, जो अब नहीं चलेगा. बैठक में अभिनव सिद्धार्थ, राजनील तिग्गा, दीप दयाल सारस, अनिल असुर, पीटर बेंग, राजू उरांव,महात्मा उरांव, अरुण पांडे, कृष्णा लोहारा, सत्यजीत सिंह, शाहिद अहमद बेलू, पवन गौतम, अनवर अंसारी, कुणाल अभिषेक, गुड्डू शर्मा, मोती चौबे, रवि रोशन बेक, अनिल कुमार, फूलदेव उरांव, दयानंद उरांव, जय सिंह, सन्नी राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है