लोहरदगा. दिल्ली के पीतमपुरा स्थित सर्वोदय को-एड विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित 47वीं जूनियर बॉयज नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का समापन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. आयोजन समिति ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. समारोह में श्री साहू ने विजेता और उपविजेता टीमों सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये. खिलाड़ियों में उत्साह और उमंग का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. अपने संबोधन में श्री साहू ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है. खेल न केवल शारीरिक मजबूती देता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास भी विकसित करता है. उन्होंने कहा कि आज के युवा खिलाड़ी ही देश का भविष्य हैं और ऐसे राष्ट्रीय आयोजन उन्हें आगे बढ़ने का मंच प्रदान करते हैं. उन्होंने हैंडबॉल जैसे खेलों को और अधिक प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें. आयोजन समिति की उत्कृष्ट व्यवस्था की सराहना करते हुए उन्होंने दिल्ली हैंडबॉल संघ और सहयोगी संस्थाओं को बधाई दी. समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

