18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार बोलेरो ने दो लोगों को कुचला, दुकानदार व चालक की मौत

तेज रफ्तार बोलेरो ने दो लोगों को कुचला, दुकानदार व चालक की मौत

कुड़ू़ कुड़ू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप रविवार सुबह करीब आठ बजे लोहरदगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने दुकान के बाहर धूप सेक रहे एक दुकानदार और एक चालक को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गयी, जबकि दुकानदार की स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद दुकानदार के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार कुड़ू निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र और श्री जनरल स्टोर के मालिक सत्येंद्र प्रसाद सुबह दुकान खोलने के बाद श्री मां ट्रांसपोर्ट एजेंसी के वाहन चालक, गया जिला के केवला गांव निवासी राजेश कुमार के साथ दुकान के बाहर धूप ताप रहे थे. इसी दौरान लोहरदगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो संख्या जेएच 08 डी 4152 ने दोनों को जोरदार धक्का मार दिया. इसके बाद बोलेरो मकान की दीवार तोड़ते हुए पलट गयी. हादसे में दुकानदार सत्येंद्र प्रसाद, चालक राजेश कुमार और बोलेरो चालक कुड़ू हाताटोली शिविर निवासी बिट्टू सिंह घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सत्येंद्र प्रसाद और राजेश कुमार को रांची रिम्स रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में सत्येंद्र प्रसाद की मौत हो गयी, जबकि इलाज के दौरान राजेश कुमार की मौत रिम्स में हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद कुड़ू क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel