कुड़ू. शहरी क्षेत्र के इंदिरा गांधी चौक में बनकर तैयार शिव परिवार में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की रूपरेखा लगभग तय कर ली गयी है. एक जून से लेकर पांच जून तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. नवनिर्मित शिव मंदिर को आकर्षक व भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया जायेगा. कलश यात्रा सह शोभायात्रा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कलश यात्रा सुबह बैंड बाजा के साथ मंदिर परिसर से शुरू होकर थाना चौक होते हुए बस स्टैंड के बाद टिको नदी तट पहुंचेगी. टिको नदी तट पर जलाधिवास, गंगा पूजन, गंगा आरती के बाद कलश में जलभरी होगा. इसके बाद कलश यात्रा का शुभारंभ होगा. कलश यात्रा टिको नदी से वापसी में कुंदों मोड़, बस स्टैंड, बाइपास रोड होते हुए मस्जिद चौक के बाद इंदिरा गांधी चौक पहुंचेगी. इसके बाद मंदिर प्रांगण में कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है