15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित

जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घना कुहासा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है.

लोहरदगा. जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घना कुहासा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. सुबह और देर शाम सड़कों पर दृश्यता इतनी कम हो जाती है कि कुछ ही दूरी पर देखना कठिन हो जाता है. इस कारण आम जनजीवन प्रभावित है और सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है. छोटे-छोटे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं, जिससे उनके बीमार पड़ने का खतरा बढ़ गया है. अभिभावक भी बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित हैं. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. शहर के चौक-चौराहों, बस स्टैंड और ग्रामीण इलाकों में सुबह-शाम लोग आग तापते नजर आते हैं. दिहाड़ी मजदूर, बुजुर्ग और राहगीरों को ठंड का सामना करना सबसे कठिन हो रहा है. कामकाजी लोगों को भी सुबह-सुबह धुंध और ठिठुरन के बीच सफर करना पड़ रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मुखिया संघ ने किया सम्मानित भंडरा. भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे बेहतर चिकित्सा सेवाएं और समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार को शुक्रवार को भंडरा मुखिया संघ द्वारा सम्मानित किया गया है. मुखिया संघ के सदस्यों ने प्रभारी चिकित्सक डॉ संजय कुमार को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र भेंट कर डॉक्टर को सम्मानित किया. यह सम्मान भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा एवं भंडरा सामुदायिक केंद्र के अधीनस्थ 17 आरोग्य केन्द्रो मे पिछले पांच वर्षों स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के प्रति संवेदनशीलता, समय पर उपस्थिति और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel