सेन्हा. सेन्हा कार्यालय में अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के नाजिम-ए-आला हाजी जब्बार अंसारी अंजुमन इस्लामिया सेन्हा के सदर मोख्तार अंसारी,सचिव मो अजहरुद्दीन अंसारी रांची जिला अंतर्गत चान्हो प्रखंड के जेएमएम संयोजक मंडली मकबूल अहमद आजाद, इमरान अंसारी, इम्तियाज अंसारी ने एयर पिस्टल खिलाड़ी सेन्हा निवासी फिरोज अख्तर अंसारी के पुत्र सैफ अख्तर को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दिया गया. विगत दिन खूंटी जिला में 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक तीसरा केआरसी शूटिंग स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2025 में गोल्ड मेडल जीत कर सैफ अख्तर ने सेन्हा गांव सहित जिला का नाम झारखंड प्रदेश में रोशन किया है. सैफ अख्तर ने कहा कि झारखंड प्रदेश के ओपन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 300 प्रतियोगी खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें सैफ अख्तर ने कुल 400 प्वाइंट में से 370 प्वाइंट लाकर प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड जीता है. इससे पहले 2022 ऑल इंडिया इंटर विद्यालय में सिल्वर मेडल 2022 और 2023 में स्टेट लेबल पर गोल्ड मेडल तथा 2023 में पिस्टल प्वाइंट टू टू में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं खूंटी प्रतियोगिता से घर पहुंचने पर अंजुमन इस्लामिया सेन्हा के सदर,सचिव और अन्य लोगों ने बुके देकर स्वागत किया. वहीं अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के नाजिम-ए-आला हाजी जब्बार अंसारी ने कहा कि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं. जिसको प्रोत्साहित कर आगे लाने के लिए हौसला बढ़ाने की आवश्यकता है. मौके पर जब्बार अंसारी,मोख्तार अंसारी, अजहरुद्दीन अंसारी,मकबूल अहमद आजाद,इमरान अंसारी,इम्तियाज अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

