23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धरधरिया जलप्रपात का रास्ता बदहाल, पर्यटक व ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित

धरधरिया जलप्रपात का रास्ता बदहाल, पर्यटक व ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित

सेन्हा़ सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के मुर्की तोड़ार पंचायत अंतर्गत हेसवे-अरु-सेन्हा पथ के समीप से बाजार डांडू होते हुए धरधरिया जलप्रपात जाने वाला एकमात्र रास्ता इन दिनों काफी जर्जर हो गया है. बड़े-बड़े गड्ढों और बोल्डर पत्थरों से भरे इस मार्ग के कारण धरधरिया जलप्रपात आने वाले सैलानियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नववर्ष और पिकनिक सीजन में भी खराब सड़क के कारण पर्यटक यहां आने से कतराते हैं, जिससे क्षेत्र के पर्यटन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार यह सड़क केवल धरधरिया जलप्रपात तक पहुंचने का मार्ग ही नहीं, बल्कि उरु, चटकपुर साके, तेतरटोली, जामुनटोली, बाजार डांडू, ढवठाटोली सहित कई गांवों को प्रखंड और जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही में दिक्कत हो रही है. उबड़-खाबड़ रास्ते के कारण बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में परेशानी होती है, वहीं साइकिल से विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी जोखिम उठाना पड़ता है. विकास में सड़क की भूमिका अहम : ग्रामीण रामशरण नायक, सूर्यभूषण मिश्रा, गंगाधर नायक, रामप्रताप नायक, बिनोद उरांव, हीरा नायक, गोपाल नायक और योगेंद्र मिश्रा सहित अन्य लोगों ने बताया कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़क की भूमिका अहम होती है. इस सड़क का निर्माण करीब 25 वर्ष पूर्व हुआ था, जो अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. कई बार जनप्रतिनिधियों और जिला पदाधिकारियों को सड़क की स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक न तो निर्माण कराया गया और न ही मरम्मत. ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस सड़क का निर्माण या मरम्मत करा दी जाये तो क्षेत्र का विकास तेज होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel