13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजीव गांधी ने युवा शक्ति और आधुनिक सोच को आगे बढ़ाया : नेसार अहमद

राजीव गांधी ने युवा शक्ति और आधुनिक सोच को आगे बढ़ाया : नेसार अहमद

लोहरदगा़ जिला कांग्रेस कमेटी लोहरदगा के तत्वावधान में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की. इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने उनके योगदान और विचारों को याद किया. जिला कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने अल्प जीवन में आधुनिक भारत की नींव रखी. वे युवाओं के मसीहा और प्रेरणा स्रोत थे. उन्होंने कंप्यूटर और तकनीक को भारत में लाकर नयी क्रांति की शुरुआत की. उनका सपना एक मजबूत, आत्मनिर्भर और आधुनिक भारत का निर्माण करना था. प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद ने कहा कि राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है. उनके नेतृत्व में सूचना प्रौद्योगिकी, आइटी और दूरसंचार क्रांति की नींव रखी गयी. आज का डिजिटल भारत, मोबाइल और कंप्यूटर का व्यापक उपयोग उनके ही विजन का परिणाम है. उन्होंने युवाओं को राजनीति और विकास के केंद्र में स्थान दिलाया. नेसार अहमद ने कहा कि राजीव गांधी मानते थे कि भारत तभी प्रगति करेगा जब हर युवा शिक्षित और सशक्त होगा. उनका बलिदान देश की एकता और अखंडता के लिए अविस्मरणीय है. आज की पीढ़ी को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिये. इस मौके पर जिप अध्यक्ष रीना कुमारी भगत, सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश उरांव, जिला महासचिव शनियारों उरांव, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोजम्मिल अंसारी, सेवादल अध्यक्ष शंभू प्रजापति, जिला सचिव रबिंद्र सिंह खेरवार, परवेज सिद्दीकी, राजू कुरैशी, सोनू कुरैशी, अमृता भगत, सुशीला देवी, विनोद सिंह खेरवार, रुस्तम अंसारी, किशोर साहू, हफिजूल अंसारी, जगदीश प्रजापति, रशीद खान, पूनमजीत भगत, विकास तिर्की सहित महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel