9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुड़ू प्रखंड में पहले दिन 300 क्विंटल से अधिक धान की खरीद

कुड़ू प्रखंड में पहले दिन 300 क्विंटल से अधिक धान की खरीद

कुड़ू़ कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार से कुड़ू प्रखंड के पांच लैंपस में धान अधिप्राप्ति शुरू हुई. पहले ही दिन लगभग 300 क्विंटल धान की खरीद की गयी. इसमें सबसे अधिक कुड़ू लैंपस में करीब 150 क्विंटल धान की खरीदारी हुई. प्रखंड के कुड़ू, कोलसिमरी, लावागाई, ककरगढ़ और चंदलासो लैंपस में धान अधिप्राप्ति केंद्र संचालित किये जा रहे हैं. निबंधित किसान लैंपस के माध्यम से सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेच रहे हैं. कुड़ू लैंपस में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ संयुक्त रूप से कुड़ू पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी और सहकारिता पदाधिकारी रामनिवास सिंह ने किया. इस मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रामनिवास सिंह ने बताया कि सोमवार से निबंधित किसानों से धान की खरीद शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पांच लैंपस में अधिप्राप्ति की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि निबंधित किसानों को धान बिक्री के लिए मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है. मैसेज प्राप्त होने के बाद किसान निर्धारित लैंपस केंद्र पर पहुंचकर धान बेच सकते हैं. इससे व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहेगी और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. मौके पर कुड़ू लैंपस अध्यक्ष पौलुस लकड़ा, राजेश कुमार, अमित कुमार, नवीन कुमार टिंकू, महादेव भगत, संजय चौधरी, लाल विकास नाथ शाहदेव, अवध किशोर प्रसाद, सुजीत कुमार, नागेंद्र प्रसाद, बरुण बैठा, रामखेलावन राम, अखिलेश कुमार सिंह, सोमनाथ भगत, जीवन प्रकाश खाखा, सतराम उरांव सहित अन्य किसान और लैंपस कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel