13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस की तैयारी जोरों पर, सोना चांदी की ओर है ज्यादा रुझान

धनतेरस को लेकर लोहरदगा बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है

लोहरदगा. धनतेरस को लेकर लोहरदगा बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है.धनतेरस को लेकर दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है और ग्राहकों के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. सोना-चांदी की दुकानों पर खासा उत्साह देखा जा रहा है. कंचन ज्वेलर्स के संजय बर्मन ने बताया कि धनतेरस शनिवार को है लेकिन लोग अभी से ही दुकानों में पहुंच कर गहनों की बुकिंग करा रहे हैं. लोग शुभ दिन पर आभूषण, सिक्के और बर्तन खरीदते हैं. इस बार गहनों की एक से बढ़कर एक आइटम है. चांदी के बरतनों की विशाल रेंज उपलब्ध है. हालर्माक गहनों की भी प्रचुरता है. संजय बर्मन के अनुसार इस बार पिछले साल की तुलना में बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक और वाहन शो-रूम में भी ग्राहकों की आवाजाही बढ़ी हुई है. दीपावली के मौके पर विविध प्रतियोगिता का आयोजन फोटो कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी तथा अतिथि कुड़ू. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू के डीएलएड और बीएड संकाय के प्रशिक्षुओं के बीच दीपावली के मौके पर रंगोली, स्वनिर्मित तोरण और दीया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रंगोली की थीम दीपावली का महत्व और मनाये जाने के कारण से संबंधित था जिसमे ईशा, कीर्ति व ममता समूह को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार ज्योतिष, पल्लवी व ऋतु को तथा तृतीय पुरस्कार अनुराग, निशांत व हर्ष को दिया गया. स्वनिर्मित तोरण प्रतियोगिता में प्रथम आकांक्षा,द्वितीय जयमंत व तृतीय पूजा रही, स्वनिर्मित दीया प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति रानी, द्वितीय कंचन प्रिया व तृतीय मेधा और अनुराग रहे.सभी विजेताओ को कालेज के सचिव सचिव इंद्रजीत कुमार भारती के द्वारा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया . मौके पर कालेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी,जंग बहादुर,अफताब रेणुका, पवन, प्यारी, सुनीता, चिनीबास,तबस्सुबम शशि, अमृत,आरती, ममता, कुंदन तथा अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel