सेन्हा लोहरदगा. सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट में आठ जून 2025 को एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना हुई. अज्ञात चोरों ने दुकान से मोबाइल चोरी कर ली थी. घटना की जानकारी दुकान संचालक ने लिखित रूप से सेन्हा थाना पुलिस को दी, जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 63/25 दर्ज किया गया. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक निवासी तिजलाल उरांव का 19 वर्षीय पुत्र अनूप उरांव चोरी किये गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए चोरी की घटना का खुलासा किया. थाना प्रभारी नीरज झा ने बताया कि आरोपी की संलिप्तता की पुष्टि होने पर उसे नियम संगत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे लोहरदगा जेल भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि इस घटना का सफल उत्खनन क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. साथ ही अन्य लंबित चोरी मामलों का भी जल्द खुलासा किया जायेगा. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

