23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीप उत्सव का त्योहार दीपावली की तैयारी में जुटे लोग

दीप उत्सव का त्योहार दीपावली की तैयारी में जुटे लोग

भंडरा़ छोटी दीपावली के बाद अब लोग मुख्य दीपावली के स्वागत की तैयारी में जुट गये हैं. आज पूरे उल्लास के साथ दीपावली पर्व मनाया जायेगा. घरों की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम पूरा हो चुका है. दीपावली के अवसर पर स्वच्छता का विशेष महत्व होता है, इसलिए लोग अपने घर और आसपास की सफाई में लगे हैं. दीपावली की रात दीप उत्सव मनाया जायेगा, जिसमें अंधकार पर विजय के प्रतीक रूप में दीये जलाकर घरों को रोशन किया जायेगा. बाजारों में दीपावली की खरीदारी को लेकर जबरदस्त रौनक है. जगह-जगह मिठाई, पटाखे, मिट्टी के दीये, ग्वालिन, खिलौने और सजावटी सामग्री की दुकानें सज गयीं हैं. बच्चे पारंपरिक मिट्टी के खिलौने और ग्वालिन खरीदकर घरों को सजाने को लेकर उत्साहित हैं. दीपावली के दूसरे दिन गोवंश की पूजा : ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली के दूसरे दिन गोवंश पूजा की परंपरा निभायी जाती है. लोग गाय को साक्षात लक्ष्मी का स्वरूप मानकर उसकी पूजा करते हैं. इस दिन पशुओं को नहलाया-धुलाया जाता है, उन्हें फूलमाला पहनाई जाती है और विशेष दाना खिलाया जाता है. पुलिस प्रशासन सतर्क : त्योहार को लेकर प्रशासन भी सतर्क है. पुलिस द्वारा लगातार गश्ती की जा रही है और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दीपों की रौशनी और खुशियों से पूरा क्षेत्र उत्सवमय हो उठा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel