लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में पंचायत कर गोइठ का 17वां संस्करण आयोजित किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पंचायतों के मुखियाओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया कि राज्य में धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 दिसंबर से शुरू होगा. लोहरदगा जिले में इसके लिए 25 धान अधिप्राप्ति केंद्र बनाये गये हैं. इच्छुक किसान इन्हीं केंद्रों पर धान दें, ताकि उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित बेहतर मूल्य मिल सके. धान देने के एक सप्ताह बाद किसानों को राशि एकमुश्त प्रदान की जायेगी. उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में निबंधन कराने की अपील की. निबंधन पोर्टल, प्रज्ञा केंद्र या प्रखंड कार्यालय में ऑफलाइन मोड से कराया जा सकता है. इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना है. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : उपायुक्त ने कहा कि रबी फसल के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. केसीसी लेने वाले किसान अपने बैंक से संपर्क करें, जबकि अन्य किसान मात्र एक रुपये की टोकन मनी पर बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल नुकसान से किसानों को सुरक्षा देना है. योजना के अंतर्गत गेहूं, सरसों, चना और आलू जैसी फसलें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि रबी की बुवाई के लिए मौसम अनुकूल है और तालाब-नदी में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध है. बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील : उपायुक्त ने कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं, उन्हें हर हाल में स्कूल भेजें. शिक्षा जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है और शिक्षा का अधिकार अधिनियम सभी को अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित करता है. कार्यक्रम में शिशु पंजी, फ्रेझा फाउंडेशन द्वारा करियर काउंसिलिंग, पंचायत स्तर पर शिक्षा समिति की बैठक सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. मौके पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, डीएसपी समीर तिर्की, सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास सहित जिला के पदाधिकारी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीडीओ, अंचल अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि जुड़े रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

