13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

….लोहरदगा में जेल अदालत सह मेडिकल कैंप का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा ने जेल अदालत सह मेडिकल कैंप का आयोजन मंडल कारा लोहरदगा में किया गया

लोहरदगा. स्वतंत्रता दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा ने जेल अदालत सह मेडिकल कैंप का आयोजन मंडल कारा लोहरदगा में किया गया. जिसमें एक बंदी देवनाथ नगेसिया ग्राम पाखर क्यारी बारी, थाना किस्को, जिला लोहरदगा को रिहा किया गया. मौके पर डालसा सचिव राजेश कुमार, एसडीजीएम अमित कुमार गुप्ता, जेलर सुबोध कुमार,नसीम अंसारी व उनकी टीम डॉक्टर व उनकी टीम व सिविल कोर्ट लोहरदगा के स्टाफ पीएलवी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

लो..वीरों के बलिदान से मिली आजादी को नमन करता हूूं : बलराम साहू

लोहरदगा.स्वतन्त्रता दिवस पर नगर क्षेत्र के चंद्रशेख आजाद चौक और सुभाष चौक में पूर्व डिप्टी चेयरमैन बलराम साहू ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर देश के शहीदों को याद करते हुए श्री साहू ने कहा कि हमें उस दौर को याद करना चाहिए जब भारत को आजादी दिलाने के लिए हमारे वीर शहीदों ने कितने अत्याचार सहकर अपने प्राणों की आहुति देकर भारत को अंग्रेजी हुकूमत से मुक्ति दिलायी. हमेशा देश को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहना चाहिए. मौके पर रामजतन साहू, संजय प्रसाद, रितेश कुमार वर्मा, रूद्र कुमार, निश्चय वर्मा, रामजी ठाकुर, शुभम जायसवाल, वीरेंद्र साहू, देवेश साहू, मयंक कुमार, शिवांश मिश्रा, प्रिंस कुमार, लव कुमार, कुश कुमार, सूरज वर्मा, प्रेम कुमार, दीपक कुमार, अर्जुन कुमार, जितेंद्र वर्मा, रवि वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, सत्य वर्मा एवं भारी संख्या में शहर वासी उपस्थित थे .

.सुभाष चौक में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

लोहरदगा. लोहरदगा शहर के सुभाष चौक में राष्ट्रीय ध्वज पूरे आन बान शान के साथ लहराया. शहर के इस मुख्य चौक पर समाजसेवी विजय गोपाल दत्ता के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया .इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी का जश्न हम मना रहे हैं और हमें भारत को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. इसके लिए हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करना है. ताकि हमारा देश आगे बढ़ सके. उन्होंने कहा कि आजादी हमें लंबे संघर्ष और बलिदान के बाद मिली है. हमें उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते रहना है और उनके बताएं मार्ग पर चलना है. हमारा देश एक बार फिर से विश्व गुरु बन सके .इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel