कुड़ू. रांची-टोरी रेलखंड पर बुधवार को आरपीएफ तथा कुड़ू पुलिस ने थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव के समीप पोल नंबर 508/13 के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि सासाराम से चलकर रांची जा रही रांची – सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18636 टोरी से निर्धारित समय पर लोहरदगा के लिए खुली थी. टोरी तथा लोहरदगा रेलवे स्टेशन के बीच कुड़ू थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव के समीप युवक ट्रेन से गिरकर रेलवे पटरी पर आ गया तथा ट्रेन से कटकर उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. नामुदाग के ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुड़ू पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस व आरपीएफ ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के पास किसी तरह का कागजात तथा ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाया है. शव की पहचान के लिए शव को लोहरदगा सदर अस्पताल में रखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है