सेन्हा. थाना क्षेत्र में एक लड़का द्वारा आदिवासी युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर आरोपी लड़का को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आदिवासी युवती के साथ शुक्रवार शाम को छेड़छाड़ किये जाने की बात बतायी जा रही है. पीड़ित युवती के लिखित शिकायत पर सेन्हा थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. वहीं आरोपी युवक की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के रहने वाले स्वर्गीय शेख अब्दुल अंसारी का पुत्र तालीम अंसारी के रूप में हुई है. पीड़ित युवती ने थाने में आवेदन देकर बताया कि जब सेन्हा चौक सामान लेने आई हुई थी. तभी आरोपी युवक तालीम अंसारी ने अस्पताल गेट के समीप छेड़छाड़ करते हुए गलत नियत से उसके शरीर में हाथ फेरने लगा, जिसका विरोध करने पर तालीम अंसारी मारपीट करने लगा और छोड़ भाग गया और घना बगीचा के समीप पहुंच छुप कर आने का इंतजार कर रहा था.जैसे ही अपने घर जाने के लिए बगीचा पार कर रहे थे, तभी तालीम अंसारी ने मेरा हाथ पकड़ कर बगीचा के तरफ खींचने लगा और गलत नियत से शरीर को छूने लगा.जिस पर आपत्ति जताने पर मारपीट किया गया और जबरदस्ती गलत करने का कोशिश करने लगा. युवती की आवाज सुन रास्ते से गुजर रहे लोग पहुंच गये और लड़का को पकड़ घटना की सूचना सेन्हा थाना को दी. छेड़छाड़ घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंच युवक-युवती को अपने साथ थाना लेकर चली गयी. आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक तालीम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संदर्भ में थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने बताया कि पीड़ित युवती के शिकायत पर सेन्हा थाना कांड संख्या 41/25 दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है