31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारी नहीं करते समस्याओं का समाधान

लोहरदगा नगर परिषद में पदस्थापित अधिकारियों के रवैये से आम जनता त्रस्त हो गयी है.

लोहरदगा.लोहरदगा नगर परिषद में पदस्थापित अधिकारियों के रवैये से आम जनता त्रस्त हो गयी है. यहां के अधिकारी वातानुकूलित चेंबर में बैठकर वक्त गुजार रहे हैं. वर्तमान समय में करोड़ों रुपये के निर्माण कार्य हो रहे हैं, लेकिन कहीं भी अधिकारी नहीं जाते हैं और घटिया निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है. बताया जाता है कि सब कुछ सेटिंग के साथ चल रहा है. शहर की सड़कें बनने के दो साल बाद ही जर्जर हो गयी, लेकिन इन अंडर-मेंटेनेंस सड़कों की मरम्मत नगर परिषद के अधिकारी नहीं करवा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इसमें भी रहस्य है. सामाजिक विचार मंच के संयोजक कंवलजीत सिंह का कहना है कि लोहरदगा नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है. जनता की सुनने वाला कोई नहीं है. शहर को स्विट्जरलैंड बनाने का दावा करने वाले नेता कहीं नजर नहीं आते हैं और अधिकारी निरंकुश हो गये हैं. मुख्य पथ पर चलना मुश्किल हो गया है. जगह-जगह गड्ढे और उसमें जलजमाव से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. बार-बार बोलने के बाद भी नगर परिषद प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. उन्होंने बताया कि लोहरदगा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में लाखों रुपये का एक कल्वर्ट का निर्माण नगर परिषद ने कराया है. वहां एक स्लैब डालकर चले गये हैं. लगभग दो-ढाई महीने पहले जब कार्य प्रारंभ शुरू हुआ तो निवर्तमान वार्ड पार्षद अविनाश कौर लगातार इसकी शिकायत करती रही. किंतु नगर परिषद के लोग जांच में आते रहे, लेकिन कुछ नहीं हुआ और वहां ऐसा कल्वर्ट बनाया गया है. राजकीय हिंदी मध्य विद्यालय (पुराना नाम हरिजन स्कूल) के समीप, जो कि संजय गांधी पथ कॉलोनी का मुख्य द्वार है. आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. जमीन से काफी ऊंचा कल्वर्ट बनाया गया है. स्लोपिंग नहीं बनाया गया है व घटिया निर्माण करके लीपा-पोती की गयी है. जिसके कारण चार पहिया वाहन वहां से गुजरते हैं तो वह स्लैब में सट जाते हैं. लगातार गाड़ियां डैमेज हो रही हैं और चूंकि संजय गांधी पथ कॉलोनी का वह मुख्य द्वार है, तो वह दिन-रात चालू रहता है. दो पहिया वाहन वाले लोग बगल से थोड़ी सी जगह बची है, उधर से आ-जा रहे हैं. एक साइकिल तक पार करने में दिक्कत हो रहा है. इसको लेकर लगातार पार्षद और आम जनता ने नगर प्रशासक को और नगर परिषद के अन्य पदाधिकारियों से शिकायत की है कि इसे ठीक करवाया जाये. काफी परेशानी हो रही है. शुरू में तो नगर प्रशासक के जनप्रतिनिधि और आम जनता का फोन भी उठाकर सुन लेते थे. अब तो नगर प्रशासक फोन उठाने के बाद वॉइस कॉल मोड में डाल देते हैं. जनता से बात करना या जनप्रतिनिधियों से बात करना तक मुनासिब नहीं समझते हैं. उनको पता है कि निवर्तमान पार्षद बार-बार शिकायत कर रहे हैं, इसलिए फोन उठाना बंद हो गया. इस मुद्दे को लेकर सामाजिक विचार मंच व निवर्तमान वार्ड पार्षद ने कहा है कि अगर दो दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होती है और कल्वर्ट फिर से नहीं बनाया जाता है, तो आंदोलन की शुरुआत करते हुए संजय गांधी पथ मुख्य द्वार पर प्रदर्शनी लगायी जायेगी. अगर शीघ्र नगर परिषद स्थितियों में सुधार नहीं करता है, तो वार्ड वासियों के साथ आंदोलन के दूसरे चरण में नगर परिषद कार्यालय का घेराव भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel