आम उत्सव-सह-बागवानी मेला में उपायुक्त ने कहा
फोटो दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीसी
उप विकास आयुक्त ने किसानों को पेड़ों के साथ-साथ सब्जियां उगाने की सलाह दी. वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बंजर भूमि पर खेती करने की बात कही. जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ने बताया कि इस योजना से गांव की महिलाएं जुड़ रही हैं, जिससे पलायन रुकेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
प्रदर्शनी और सम्मान समारोह
मेला में जिला कृषि कार्यालय, जिला उद्यान कार्यालय, जेएसएलपीएस, नाबार्ड, प्रदान (एफपीओ), आदित्य हाईटेक नर्सरी सहित सातों प्रखंडों की ओर से कुल 19 स्टॉल लगाये गये थे. इनमें लोहरदगा जिले में उत्पादित विभिन्न प्रजातियों के आम, आम से बने उत्पाद, अन्य फलों की प्रदर्शनी और बिक्री की गयी. उपायुक्त डॉ. ताराचंद और अन्य अतिथियों ने बेहतर उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित किया और उन्हें व्यवसायिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन किसानों के हर कदम पर उनके साथ खड़ा रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

