लोहरदगा. लोहरदगा के सिविल कोर्ट परिसर में नवनिर्मित न्यायिक भवन का तीन मई को हाइकोर्ट की प्रशासनिक जज अनुभा रावत चौधरी उदघाटन करेंगी. साथ ही मंडल कारा का निरीक्षण भी करेंगी. इसके अलावा ई-सेवा केंद्र का उदघाटन भी करेंगी. हाइकोर्ट की न्यायमूर्ति के आगमन की तैयारियों का जायजा पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष राजकमल मिश्रा, डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण सहित न्यायिक पदाधिकारियों ने लिया. नवनिर्मित भवन में सीजेएम कोर्ट का भी शुभारंभ किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

