भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ का विस्तार, अरविंद अध्यक्ष, राधेश्याम सचिव नियुक्त
फोटो संबोधित करते कालेश्वर सिंह
लोहरदगा. भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ की बैठक स्थानीय होटल नॉवेल्टी में हुई. जिसमें ग्रामीण डाकसेवकों से जुड़ी समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. डाक सेवकों की समस्याओं के समाधान को लेकर पहल करने की बात कही गयी. मौके पर 100 ग्रामीण डाक सेवकों ने भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ का विस्तार किया गया. जिसमें गुमला डिवीजन के लिए अरविंद उरांव को अध्यक्ष, राधेश्याम प्रजापति को सचिव, अर्जुन यादव को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. मौके पर सर्किल अध्यक्ष कालेश्वर सिंह ने कहा कि डाक सेवकों के उत्थान और विकास के लिए डाक कर्मचारी संघ तत्पर है. कहा कि डाक सेवकों की हर समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व है. इस अवसर पर रामेश्वर गोप सर्कल सचिव ने कहा की ग्रामीण डाक सेवा ब्रिटिश काल से संचालित किया जा रहा है वर्तमान में भारत सरकार द्वारा दिए गए आदेश निर्देश के अनुसार कार्य संपादित किया जाता है, पूर्व में डाक सेवा जनहित सेवा माना जाता था लेकिन अब बिजनेस सेवा माना जाता है और बिजनेस के नाम पर ग्रामीण डाक कर्मियों को प्रताड़ित करने का विभाग कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाक कर्मियों को न पेंशन मिलती है और न कोई मेडिकल लाभ सरकार द्वारा दिया जाता है और न विभागीय स्थायीकरण किया जाता है. वेतन विसंगति है साथ ही मान सम्मान भी नहीं दिया जाता है हमेशा प्रताड़ित किया जाता है. कभी सुकन्या खाता खोलने की बाध्यता तो कभी अन्य स्किम की बाध्यता के कारण वेतन बंद करने की धमकी दी जाती है. अन्य कर्मचारियों की तरह आंदोलन भी नहीं कर सकते है. इसी कारण से ग्रामीण डाक कर्मियों ने भारतीय मजदूर संघ में शामिल होने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर घाघरा प्रभाग की समष्ठी एक्का,भावना सूत्रधार, शिल्पी कुमारी ने कहा की दिसंबर में यूनियन के आह्वान पर आंदोलन में शामिल होने पर निलंबित कर दिया गया था, बहुत परेशानी हुई थी. लेकिन संघ कोई कार्रवाई या सहायता नहीं किया. इसलिए आज हमलोग सभी दूसरे संघ में शामिल हो रहे है. ताकि हम सबका न्याय और वेतन विसंगति के साथ पेंशन और अन्य सरकारी सुविधा प्राप्त हो सके. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मेहता, सर्किल अध्यक्ष रांची कालेश्वर सिंह, सचिव रामेश्वर गोप, शाखा सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह,गुमला लोहरदगा डिवीजन के संयोजक सचिव राधेश्याम प्रजापति, एमएम मिश्र, संतोष कुमार, अरविंद उरांव, कहरु उरांव, जीवन भगत, समष्टि एक्का, शिल्पा कुमारी, प्रवीण लकड़ा, रामविलास साहू, भावना सूत्रकार, बलबीर कुजूर, सूरजनाथ भगत, जीवन भगत, सूर्यनाथ भगत, राजेश कुमार, अशोक भगत, अर्जुन यादव, सुरेन प्रजापति, रामकृष्ण प्रसाद, संजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी