सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के मुर्की तोड़ार पंचायत के डांडू ढवठाटोली में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधी दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम झालसा रांची के निर्देशानुसार, डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा तथा सचिव राजेश कुमार के निर्देश पर आयोजित किया गया. जागरूकता अभियान के दौरान पीएलवी पुनु देवी और प्रियांशु यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और भ्रष्टाचार जैसी सामाजिक बुराई को रोकने के लिए आगे आयें. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार एक ऐसी बुराई है, जो सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता को प्रभावित करती है. युवाओं को विशेष रूप से भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा की कमी और जानकारी के अभाव के कारण लोग भ्रष्टाचार के दलदल में फंस जाते हैं. ऐसे में शिक्षित होकर और जागरूक बनकर ही भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता और अन्य सेवाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गयी. मौके पर कैलाश प्रधान, निर्मला कुमारी, रामचंद्र उरांव, सुषमा कुमारी, बिनोद उरांव, बुदू भोक्ता, दशमी उराइन, जितेंद्र खेरवार, राजकेश्वर उरांव, भागमनी उराइन, सोमो उराइन समेत कई ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

