33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बारिश से प्रखंड में बन रहे दो दर्जन सिंचाई कूप हुए ध्वस्त, प्रशासन 15 जून से पूर्व आंशिक रूप से ध्वस्त कूप को बनाने में जुटा

बताया जाता है कि मनरेगा से प्रखंड के 14 पंचायतों में लगभग 130 सिंचाई कूप खुदाई कार्य शुरू किया गया था. एक सिंचाई कूप खुदाई कार्य के लिए मजदूरी व सामग्री मद में तीन लाख, 54 हजार रुपये आवंटित किया गया है. सिंचाई कूप खुदाई कार्य चल रहा था कहीं-कहीं पटाई का भी कार्य चल रहा था. इस बीच पिछले माह यास तूफान से लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश से दो दर्जन सिंचाई कूपों को नुकसान पहुंचा. प्रखंड की बड़कीचांपी पंचायत में तीन, सलगी में दो, उड़ुमुड़ू, लावागांई, कोलसिमरी, पंडरा, कुड़ू, टाटी, जीमा, चीरी, सुंदरू, चंदलासो, ककरगढ़, जिंगी में सिंचाई कूप ध्वस्त हुए हैं.

Jharkhand News, Lohardaga News कुड़ू : यास तूफान के कारण हुई बारिश से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के तहत प्रखंड में सिंचाई के लिए बनाये जा रहे एक दर्जन सिंचाई कूप 50 प्रतिशत से अधिक व एक दर्जन आंशिक रूप से ध्वस्त हो गये हैं. जिला प्रशासन के आदेश पर प्रखंड प्रशासन 50 प्रतिशत से अधिक ध्वस्त कूप को बनाने के लिए दोबारा प्राक्कलन बनाने व आंशिक रूप से ध्वस्त कूप में दोबारा काम शुरू कराते हुए 15 जून से पूर्व पूरा कराने में जुट गया है.

बताया जाता है कि मनरेगा से प्रखंड के 14 पंचायतों में लगभग 130 सिंचाई कूप खुदाई कार्य शुरू किया गया था. एक सिंचाई कूप खुदाई कार्य के लिए मजदूरी व सामग्री मद में तीन लाख, 54 हजार रुपये आवंटित किया गया है. सिंचाई कूप खुदाई कार्य चल रहा था कहीं-कहीं पटाई का भी कार्य चल रहा था. इस बीच पिछले माह यास तूफान से लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश से दो दर्जन सिंचाई कूपों को नुकसान पहुंचा. प्रखंड की बड़कीचांपी पंचायत में तीन, सलगी में दो, उड़ुमुड़ू, लावागांई, कोलसिमरी, पंडरा, कुड़ू, टाटी, जीमा, चीरी, सुंदरू, चंदलासो, ककरगढ़, जिंगी में सिंचाई कूप ध्वस्त हुए हैं.

संबंधित पंचायत के मुखियाओं ने बीडीओ मनोरंजन कुमार को बताया कि सिंचाई कूप ध्वस्त होने से पानी व मिट्टी भर गया है. पानी व मिट्टी निकलते हुए दोबारा काम शुरू करने में परेशानी हो रही है, जब तक सिंचाई कूप खुदाई कार्य का प्राक्कलन नहीं बढ़ाया जायेगा. सिंचाई कूप खुदाई कार्य को पूरा नहीं कराया जा सकता है. इस संबंध में बीडीओ मनोरंजन कुमार ने बताया कि लगभग दो दर्जन सिंचाई कूप ध्वस्त होने की सूचना है.

एक दर्जन 50 प्रतिशत से अधिक ध्वस्त हुए है. 50 प्रतिशत से अधिक ध्वस्त सिंचाई कूप खुदाई कार्य को पूरा कराने के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर दोबारा प्राक्कलन बनाने का आदेश दिया गया है. सभी सिंचाई कूप खुदाई कार्य को माॅनसून आगमन 15 जून से पहले पूरा करने का आदेश दिया गया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें