लोहरदगा़ लोहरदगा जिला एक बार फिर क्रिकेट की धुन में रमने को तैयार है. वर्ष 2026 में जिले के बलदेव साहू स्टेडियम में 10 फरवरी से 13 फरवरी तक बलदेव साहू मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इसे लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने मैदानी स्तर पर तैयारियां तेज कर दी है. आयोजन की मॉनिटरिंग स्वयं एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू कर रहे हैं. एसोसिएशन के सचिव आलोक राय ने बताया कि चार दिवसीय टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 9 फरवरी 2026 को रशियन बैंड एवं स्थानीय कलाकारों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू होगा. टूर्नामेंट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वीरेंद्र सेहवाग और हरभजन सिंह के लोहरदगा आने की संभावना है. दोनों खिलाड़ियों ने निमंत्रण पर सहमति भी जता दी है. इसके अलावा जेएससीए के सचिव सह पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी, सह सचिव शाहबाज नदीम के शामिल होने की भी संभावना है. जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव को भी आमंत्रित किया गया है. मैच के दौरान चीयर गर्ल्स और बॉलीवुड की फिल्मी कलाकार भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी. समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है. एसोसिएशन द्वारा टर्फ विकेट, लाइट, पानी, पवेलियन सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है. अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा क्षेत्रफल में भले छोटा है, लेकिन खेल प्रतिभा के मामले में काफी समृद्ध है. श्री साहू ने कहा कि लोहरदगा में इसके पहले भी बलदेव साहू कालेज स्टेडियम में सफल आयोजन किया गया है लेकिन इस बार और भी बढ़िया आयोजन किया जायेगा. उनका उद्देश्य जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना और खेल को नयी ऊंचाई देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

