25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकजुट हो नशामुक्त समाज का निर्माण करें

मुखिया, पंचायत सचिव एवं सीएससी संचालकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देशानुसार नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु मुखिया, पंचायत सचिव एवं सीएससी संचालकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक आशा देवी ने प्रतिभागियों को नशामुक्ति के महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोगों को मिल-जुलकर समाज में नशामुक्त वातावरण बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए. प्रशिक्षण के दौरान आशा देवी ने नशा के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मादक पदार्थों का सेवन युवाओं को मुख्यधारा से भटका रहा है और बुजुर्ग वर्ग भी इसके कारण शारीरिक व आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नशा की वजह से ग्रामीण परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. प्रशिक्षण में बताया गया कि 10 जून से 26 जून तक नशामुक्ति सप्ताह के तहत पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए मुखिया, पंचायत सचिव और सीएससी संचालकों से सक्रिय भागीदारी की अपील की गयी. प्रशिक्षण में डॉली तिर्की, संगीता गाड़ी, सुजीत उरांव, नागमनी उरांव, आरती चेरमाको, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, माही कुमारी समेत कई अन्य प्रतिभागी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel