सेन्हा. थाना क्षेत्र के अलौदी पंचायत अंतर्गत राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलौदी गोसाई टोली में चोरों ने विद्यालय के दरवाजे का ताला तोड़कर स्मार्ट क्लास में रखे 55 इंच का एलसीडी टीवी सहित अन्य शैक्षणिक उपकरण की चोरी कर फरार हो गये. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकुमार वर्मा ने सेन्हा थाना में आवेदन दिया है. प्रधानाचार्य ने बताया कि विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास के लिए विद्यालय में एलसीडी टीवी समेत आवश्यक उपकरण लगाये गये थे. हालांकि चोरी हुए एलसीडी और अन्य उपकरणों की कुल लागत की जानकारी विद्यालय के पास उपलब्ध नहीं है. थाना प्रभारी नीरज झा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है. उर्सुलाइन बीएड काॅलेज में प्रतिभा प्रदर्शन का आयोजन
लोहरदगा.उर्सुलाइन शिक्षिका प्रशिक्षण महाविद्यालय लोहरदगा के महाविद्यालय प्रांगण में नये सेशन 2025-27 की छात्राओं ने प्रतिभा प्रदर्शन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत वंदना नृत्य से हुई. इसके अतिरिक्त बंगाली नृत्य, नेपाली नृत्य, साउथ इंडियन डांस तथा यूनिटी नृत्य का भी छात्राओं ने प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के बीच में क्विज के द्वारा भी म नोरंजन कराया गया. चुटकुले, शायरी भी छात्राओं ने प्रस्तुत किये़ इनकी प्रतिभा को और निखारने के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ शिला के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

