सेन्हा़ प्रखंड के तोड़ार ग्राम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान पीएलवी पुनु देवी और प्रियांशु यादव द्वारा चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों व बच्चों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया. पीएलवी पुनु देवी ने कहा कि नशापान से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है तथा परिवार की परवरिश और बच्चों की शिक्षा पर भी बुरा असर पड़ता है. नशे की लत व्यक्ति को मुख्य उद्देश्य से भटका देती है. अभियान के दौरान बताया गया कि नशा फैलाना एक दंडनीय अपराध है और सरकार इसे रोकने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है. लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई और मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना टोल फ्री नंबर 112 पर देने का अनुरोध किया गया. मौके पर कई ग्रामीणों सहित समाजसेवी उपस्थित थे. करंट लगने से युवक की मौत
कुड़ू़ थाना क्षेत्र के जिंगी गांव में बुधवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि जिंगी गांव निवासी पवन कुमार गुप्ता अपने घर में खराब हुए विद्युत आपूर्ति लाइन को ठीक कर रहा था इसी बीच करंट की चपेट में आकर झुलस गया. परिजन इलाज के लिए उसे मांडर मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

