10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड आंदोलन के सच्चे सिपाही व गरीबों के जन नेता थे कमल किशोर भगत

झारखंड आंदोलन के सच्चे सिपाही व गरीबों के जन नेता थे कमल किशोर भगत

लोहरदगा़ झारखंड आंदोलनकारी व पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की चतुर्थ पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गयी. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कमल किशोर भगत झारखंड आंदोलन के सच्चे सिपाही, जननेता और लोहरदगा के विकास के सपने को सच करने वाले नेता थे. वे गरीबों के दुख-दर्द को समझते थे और उसके समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे. वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय भगत आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन के मुद्दों को विधानसभा में पहली बार मजबूती से उठाने वाले सजग, निडर और सशक्त नेता थे. उनकी सोच विकास की ऐसी थी, जिसमें किसी का नुकसान न हो और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ किये बिना राज्य आगे बढ़े. श्रद्धांजलि सभा में उनकी धर्मपत्नी नीरू शांति भगत ने कहा कि उन्होंने अपना सच्चा साथी और हमदर्द खोया है, जबकि लोहरदगा की जनता ने एक अभिभावक, झारखंड आंदोलन के सच्चे सिपाही और विकास का सपना देखने वाले नेता को खो दिया. उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर झारखंड के लिए एक दुखद दिन है, जब राज्य ने अपने एक आंदोलनकारी सपूत को खोया. झामुमो जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने कहा कि स्वर्गीय कमल किशोर भगत ने झारखंड आंदोलन को गति और दिशा दी. उनके पराक्रम और नेतृत्व क्षमता के कारण ही झारखंड अलग राज्य बना. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार सभी वर्गों के लिए योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ आम लोगों तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. झारखंड आंदोलनकारी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि कमल किशोर भगत ने रांची और लोहरदगा में रहकर युवाओं को हौसला दिया और आंदोलन को जीवित रखने के लिए समय-समय पर आर्थिक सहयोग भी किया. उनका सपना था कि झारखंड सुंदर, विकसित और प्रकृति-संरक्षित राज्य बने. झामुमो महिला अध्यक्ष राधा तिर्की ने भी उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने की अपील की. कार्यक्रम में सूरज अग्रवाल, बबलू महतो, शाहिद अंसारी, विजय उरांव, कलीम, पंकज मिश्रा, अनिल उरांव, अजय उरांव, मुन्नी उरांव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया : चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर्गीय कमल किशोर भगत की धर्मपत्नी नीरू शांति भगत ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel