रामगढ़ ने सरायकेला खरसावांं को 196 रनों से पराजित किया फोटो प्लेयर ऑफ द मैच को पुरस्कृत करते एसोसिएशन के लोग लोहरदगा. झारखंड राज्य क्रिकेट द्वारा आयोजित तथा लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित झारखंड राज्य अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में रामगढ़ ने सरायकेला खरसावां को 196 रन के विशाल अंतर से पराजित कर दिया. स्थानीय बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने 46.5 ओवर में 277 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से देवेश गोयल ने 73 गेंद पर 111 रन, अंतरिक्ष कुमार ने 28 गेंद पर 25 रन और सचिन कुमार ने 34 गेंद पर 20 रन का योगदान दिया. सरायकेला खरसावां की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम प्रसाद ने तीन विकेट आदर्श ने तीन विकेट और मोहित दो विकेट लिया. जवाबी पारी खेलते हुए सरायकेला खरसावां की टीम 18.3 ओवर में 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से सचिन ने 16, प्रतीक ने 15 और मोहित ने 11 रनों का योगदान दिया. रामगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए शशांक, समीर और शिवम ने तीन-तीन विकेट लिये. आज के प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रामगढ़ के देवेश गोयल को दिया गया. उन्होंने 73 गेंद पर 111 रनों की शानदार पारी खेली. पुरस्कार वितरण समारोह में जेएससीए द्वारा प्रतिनियुक्त टीम आरडीओ राजेश कुमार झा ने उन्हें 5000 रु का नगद पुरस्कार तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर अंपायर राजेश्वर सिंह तथा संजय कुमार सिंह और स्कोरर सूरज कुमार,शुभम मेहता जिला क्रिकेट एसोसिएशन के भास्कर दास गुप्ता, आलोक राय,नियाज मलिक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

