24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कुड़ू के रास्ते बिहार ले जायी जा रही एक लाख रुपये की शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बताया जाता है कि लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को सूचना मिली कि मारुति कार (जेएच-01भी- 2345) से दो युवक भारी मात्रा में रांची से कुड़ू के रास्ते अवैध शराब लेकर बिहार जानेवाले हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चंदवा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मदन कुमार शर्मा ने शनिवार शाम से वाहन जांच अभियान शुरू किये. शनिवार शाम लगभग नौ बजे मारुति कार को शंख नदी देवनद के समीप रोका गया.

लोहरदगा : लोहरदगा व रांची जिले की सीमावर्ती क्षेत्र में बने अवैध शराब को कुड़ू के रास्ते कार से बिहार लेकर जा रहे दो आरोपियों को चंदवा पुलिस ने कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से लगभग एक लाख रुपये की शराब बरामद की गयी है. रविवार को चंदवा पुलिस ने मामले का खुलासा किया.

बताया जाता है कि लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को सूचना मिली कि मारुति कार (जेएच-01भी- 2345) से दो युवक भारी मात्रा में रांची से कुड़ू के रास्ते अवैध शराब लेकर बिहार जानेवाले हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चंदवा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मदन कुमार शर्मा ने शनिवार शाम से वाहन जांच अभियान शुरू किये. शनिवार शाम लगभग नौ बजे मारुति कार को शंख नदी देवनद के समीप रोका गया.

रविवार को चंदवा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए एसआइ विकास कुमार शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी दल ने वन विभाग के दो नंबर चेकनाका के पास कार को रुकवाया, जहां तलाशी के दौरान लगभग एक लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की गयी. कार की फर्श पर तहखाना बना कर 40 बोतल ब्लेंडर प्राइड व 24 बोतल ब्लैक डॉग शराब बरामद की गयी.

कार पर सवार बेड़ो थाना क्षेत्र के तुको निवासी विनय कुमार सिंह के पुत्र अभिनव कुमार सिंह तथा रातू थाना क्षेत्र के काटुलहना गांव निवासी सुखदेव लोहरा के पुत्र बंसत लोहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी. पूछताछ के दौरान पुलिस को अवैध शराब कारोबार में लिप्त शराब कारोबारी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी है. पुलिस उसे गुप्त रखते हुए अवैध शराब के धंधे में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित इलाकों में छापेमारी कर रही है. इस संबंध में चंदवा थाना में उत्पाद अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें