कुड़ू़. करमा पर्व पर शनिवार को बाजारटांड़ में भव्य जतरा मेला का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत जतरा खूंटा की पूजा-अर्चना से हुई, जिसे जामड़ी गांव के पाहन तजवीर पहान ने संपन्न किया. इस मौके पर आदिवासी खोड़हा के कलाकारों ने पारंपरिक झूमर नृत्य से समा बांध दिया. जतरा में दर्जनों अखाड़ों के महिला और पुरुष ढोल, मांदर, नगाड़ा व घंटा की थाप पर थिरकते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे. महिलाएं और युवतियां करमा गीत व झूमर पर झूमती रहीं, जिससे पूरे मैदान में उत्सव का माहौल बन गया. मुख्य अतिथि प्रभारी बीडीओ सह सीओ संतोष उरांव ने कहा कि करमा जतरा झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर है और यह भाई-बहन के रिश्तों को मजबूत करने वाला पर्व है. उन्होंने बताया कि यह पर्व आदिवासी समुदाय में सद्भाव, एकता और प्रकृति संरक्षण का संदेश भी देता है. इस मौके पर पौलुस लकड़ा, अजय गंझू, कुलदीप उरांव, अनुज उरांव, करमा उरांव, अल्बिस लकड़ा, सोमरा उरांव, संजय कुमार तिलका, सतराम उरांव, अनिल उरांव, सुनिल उरांव, बबलू मुंडा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे और कार्यक्रम का आनंद लिया. चोरों ने दुकान का वेंटिलेटर तोड़ की चोरी
कैरो. कैरो बाजार टांड़ स्थित सुरेश साहू के आढ़त दुकान से शुक्रवार रात चोरों ने वेंटिलेटर तोड़कर 10 हजार रुपये की चोरी कर ली. सुरेश साहू ने शनिवार सुबह दुकान खोलने पर यह चोरी देखी और इसकी लिखित सूचना कैरो थाना पुलिस को दी. बताया गया कि नोट कटे-फटे थे और कुल रकम 10 हजार थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

