23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जय श्रीराम समिति ने शनि मंदिर में करायी भव्य महाआरती

जय श्रीराम समिति ने शनि मंदिर में करायी भव्य महाआरती

लोहरदगा़ जय श्रीराम समिति के नेतृत्व में मैना बगीचा स्थित शनि मंदिर परिसर में शनिवार को भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. इस धार्मिक कार्यक्रम में सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चों ने भाग लिया. शनि देव की सामूहिक आरती के साथ हनुमान चालीसा पाठ किया गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत कोर कमेटी सदस्य शैलेश कुशवाहा, सुषमा सिंह, महिला जिला अध्यक्ष इंदिरा प्रधान और नगर अध्यक्ष दीपक साहू ने सामूहिक आरती कर की. इस अवसर पर कोर कमेटी सदस्य सुषमा सिंह ने कहा कि शनि देव की पूजा और आरती से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं. नियमित आराधना से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. महिला जिला अध्यक्ष इंदिरा प्रधान ने कहा कि वे नियमित रूप से शनि मंदिर जाकर पूजा-अर्चना और आरती में शामिल होती हैं. शनि देव की कृपा से उनके जीवन के कष्ट दूर हुए हैं. उन्होंने श्रद्धालुओं से प्रत्येक शनिवार को आरती में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की. शनि महाराज की पूजा का विशेष महत्व : नगर अध्यक्ष दीपक साहू ने कहा कि शनिवार के दिन शनि महाराज की पूजा का विशेष महत्व है. आज हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है, लेकिन हर समस्या का समाधान केवल दवा से संभव नहीं. सच्ची आस्था और विश्वास के साथ भगवान के चरणों में आने से जीवन में शांति और समाधान मिलता है. कार्यक्रम प्रभारी विक्की गुप्ता ने कहा कि जय श्रीराम समिति की इस पहल से समाज में धार्मिक जागरूकता बढ़ी है. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति यह दर्शाती है कि आस्था और विश्वास आज भी मजबूत हैं. महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें विशेष रूप से काले तिल के लड्डू वितरित किये गये. पुरोहित भोलू पांडे और तरुण सिंह ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कराया. मौके पर सुषमा सिंह, शैलेश कुमार, अजय सोनी, अनूप गुप्ता, ओम महतो, इंदिरा प्रधान, गौरी देवी, पूर्णिमा वर्मा, बजरंग करवा, आकाश वर्मा, उपेंद्र कुमार कुशवाहा, उदय महतो, गणेश साहू, बबलू लोहरा, सूरज साहू, रूपेश कुमार, विकास साहू सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel