9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनरेगा कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भाटाचार्य ने मनरेगा योजना व 2023-24 व 2024-25 में निर्गत प्रधानमंत्री आवास ,अबुआ आवास की समीक्षा बैठक की.

कैरो. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भाटाचार्य ने मनरेगा योजना व 2023-24 व 2024-25 में निर्गत प्रधानमंत्री आवास ,अबुआ आवास की समीक्षा बैठक की. बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव,रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार व झारखंड सरकार के द्वारा अति महत्वपूर्ण एक महत्वाकांक्षी योजना संचालित की जा रही है, जिसमे आवास निर्माण कर रहें लाभुकों को उनके खाते में मनरेगा के तहत निर्धारित मजदूर ससमय डिमांड करते हुए उनके खाते में राशि हस्तांतरित करने का निर्देश सभी को दिया. साथ ही वैसे लाभुकों जिनके द्वारा राशि लेकर निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है या काम ही नहीं किया जा रहा है. उनके ऊपर एफआइआर करने का निर्देश दिया है. मनरेगा योजना में डिमांड सबंधित कार्यों के लिए रोजगार सेवकों का सहयोग के लिए सभी पंचायत के पंचायत सहायक को निर्देश भी दिया. मौके पर पंचायत सचिव आनंद सिंह,पावन कुमार,रोजगार सेवक नन्दा भगत,मंसूर आलम,राजमणि मिंज,परवेज़ अख्तर,पंचायत सहायक समीम अख्तर,रेखा सिंह,अजय साहू,सिमोन बाखला,शतिष उरांव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel