16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी में स्वतंत्रता दिवस विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

कुड़ू. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य मनोहर साहू ने कहा कि देशव्यापी आंदोलन में झारखंड वासी आजादी दिलाने के लिए बलिदान दिये. उन बलिदानियों को याद करना है व सामाजिक समरसता लाना है. मौके पर हिंदी में बहन जया व अंग्रेजी में बहन कोमल ने भाषण प्रस्तुत किया. विद्यालय के बहनों द्वारा कई आकर्षक राष्ट्रभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष लाल उपेन्द्र नाथ शाहदेव सहित अन्य शामिल थे. दो सड़क दुर्घटना में तीन घायल भंडरा. प्रखंड में शुक्रवार की शाम दो अलग-अलग सड़क दुघर्टना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा लाया गया. जहा प्राथमिक उपचार कर दोनों को छुट्टी दे दी गयी. पहली घटना भंडरा बेड़ो मुख्य पथ के तेतरपोका गांव के समीप का है. बताया जाता है की थाना क्षेत्र के भीठा गांव निवासी 16 वर्षीय प्रेम साहू अपनी बाइक से लोहरदगा से भीठा लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दिया. घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया. इस घटना में प्रेम को काफी चोट लगी. वहीं दूसरी घटना भंडरा बेड़ो मुख्य पथ के चट्टी गांव के समीप बाइक सवार तिलसिरी गांव निवासी 45 वर्षीय पोलिस मिंज बाइक अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गये. लो..भंडरा में स्वतंत्रता दिवस की धूम भंडरा. क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. चारों तरफ भारत माता की जय, वंदेमातरम के गगनभेदी नारे गूंजते रहे. सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही. प्रखंड मुख्यालय मे लोगों ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी. भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार, थाना में थाना प्रभारी अरबिंद कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया. मौके पर सीओ दुर्गा कुमार, बीडीओ प्रतिमा कुमारी व थाना प्रभारी अरबिंद सिंह ने भंडरा निवासी पूर्व सैनिक बुदू उरांव एवं बरही नदी में बाइक सवार को तेज पानी के बहाव से बचानेवाले युवकों को सम्मानित किया. पांडे गणपत राय स्मारक स्थल में भी तिरंगा फहराया गया. इसके अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों मे कई कार्यक्रम हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel