फोटो.मौके पर मौजूद अंजूमन के ओहदेदार लोहरदगा. लोहरदगा में अंजुमन इस्लामिया द्वारा संचालित मदरसा हजरत बाबा दुखन शाह के नवनिर्मित भवन का उदघाटन पीरे तरीकत और अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के ओहदेदारों ने किया. इस अवसर पर दस्तार ए बंदी व जलसा-ए-आम का भी आयोजन किया गया. मौके पर अंजुमन इस्लामिया के नाजीम ए आला हाजी अब्दुल जबारुल अंसारी, सदर अब्दुल रऊफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू, नाइब सदर हाजी नईम खान, सैयद आरीफ हुसैन, कोषाध्यक्ष फिरोज शाह, सहसचिव अल्ताफ कुरैशी, सहसचिव सह कन्वेनर अनवर अंसारी सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे. पदाधिकारियों ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया और इसे आधुनिक सुविधाओं से लिप्त पाया. उन्होंने बताया कि इस भवन में गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों को दीनी व दुनियावी तालीम दी जायेगी. इस अवसर पर फातिहा कहानी कर सफल आयोजन की दुआ की गई.अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष अब्दुल रऊफ अंसारी ने बताया कि यह भवन आधुनिक तरीके से सभी विषयों पर बच्चों की शिक्षा के लिए तैयार किया गया है. उद्घाटन समारोह में सय्यद मसरूर राजी, समीम आलम रिज़वी, हाफिज सफीक, हाजी शाहिद फ़ेदाई कलाम तैगी, असगर मुंशी, कन्वीनर अनवर अंसारी, सेराज अंसारी, लुकमान अंसारी, जैनुल अलम, हैदर इमाम सिद्दीक, यासीन कुरेशी, नेहाल कुरैशी, मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी के सय्यद वसीम अध्यक्ष बबन, कलीम कैसर सगीर अंसारी, असगर अंसारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

