15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हूल दिवस शोषण के खिलाफ लड़ी गयी पहली आदिवासी क्रांति की गूंज है

हूल दिवस शोषण के खिलाफ लड़ी गयी पहली आदिवासी क्रांति की गूंज है

लोहरदगा़ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में जिला अध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में हूल दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर हूल क्रांति के जनक सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर हूल विद्रोह की आवश्यकता और इस क्रांति के वीर योद्धाओं की जीवनी पर प्रकाश डाला गया, और उन्हें याद कर नमन किया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि हूल दिवस मात्र एक दिवस नहीं है बल्कि शोषण के खिलाफ लड़ी गयी पहली आदिवासी क्रांति की गूंज है. 1855 में साहिबगंज जिले के भोगनाडीह गांव की पवित्र धरती से उठी थी वह आवाज जब सिदो मुर्मू और कान्हू मुर्मू ने पचास हजार से ज्यादा संथाल भाई-बहनों के साथ अंग्रेजी सत्ता और महाजनी शोषण के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका़ यह विद्रोह सिर्फ ब्रिटिश सरकार के खिलाफ नहीं था बल्कि उन जमींदारों और साहूकारों के खिलाफ भी था जो जल, जंगल और जमीन छीन कर समाज को गुलाम बना रहे थे. आज हमें सिदो-कान्हू जैसे जननायक की जरूरत है. जिनकी आवाज ने अंग्रेजी साम्राज्य की नींव हिला दी थी. आज भी यदि हम उस हूल भावना को जिंदा रखे तो कोई भी ताकत हमें हाशिये पर नहीं रख सकती. हूल क्रांति कोई बीते जमाने की बात नहीं है. यह आज भी हर आदिवासी के खून में बहती आग है. सिदो-कान्हू का बलिदान हमें याद दिलाता है कि जो आवाज जोर से उठती है वह बदलाव की चिंगारी बनती है. इन वीर योद्धाओं के बलिदान ने न केवल आदिवासी समाज को जागरूक किया बल्कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम की नींव को भी मजबूत किया. हमें सिदो-कान्हू से प्रेरणा लेकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी है चाहे वह शिक्षा का अधिकार हो, जल, जंगल, जमीन का सवाल हो, या पहचान और सम्मान की बात हो. गोष्ठी में कार्यकारी जिला अध्यक्ष शकील अहमद, प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, मोहन दुबे, आलोक साहू, रीना कुमारी भगत, प्रकाश उरांव, सोनू कुरैशी, सदरुल अंसारी, शामुल अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, जुगल भगत, विनोद सिंह खैरवार, नंदकिशोर शुक्ला, संतोष महतो, राजू कुरैशी, संगीता उरांव, रुस्तम अंसारी, राज किशोर साहू, हामिद अंसारी, मुनीम अंसारी, दानिश अली, राजेश लाल सहित काफी संख्या में कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel