13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में बिना नक्शा पास कराये बन रहे मकान, जल स्रोतों पर बढ़ रहा अतिक्रमण

लोहरदगा में बिना नक्शा पास कराये बन रहे मकान, जल स्रोतों पर बढ़ रहा अतिक्रमण

लोहरदगा. शहरी क्षेत्र में नगर परिषद से बगैर नक्शा पास कर धड़ल्ले से मकानों का निर्माण किया जा रहा है. जबकि नियम के अनुसार मकान बनाने से पहले नक्शा पास कराना आवश्यक है. सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि लोहरदगा सदर ब्लॉक के आसपास और न्यू रोड इलाके में कुछ मकान पुराने जल स्रोतों को अतिक्रमित कर बनाये जा रहे हैं. नगर परिषद के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. यदि जल स्रोतों और जल निकासी वाले स्थान पर अतिक्रमण जारी रहा तो आने वाले दिनों में शहर में जल निकासी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी. इसके बावजूद नगर परिषद की निष्क्रियता से अतिक्रमण करने वालों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. नियम के अनुसार बगैर नक्शा पास कर मकान निर्माण करना पूरी तरह अवैध है. लेकिन संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. इससे न केवल राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि शहर की व्यवस्था भी बिगड़ रही है. मनरेगा योजना में अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का प्रयास भंडरा़ बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने बुधवार को प्रखंड के मसमानो पंचायत में चल रही मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ प्रखंड समन्वयक मनीष अग्रवाल भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने मौके पर उपस्थित लाभार्थियों को काम में तेज़ी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने वहां काम कर रहे मजदूरों से कहा कि पंचायत में और भी मनरेगा योजनाएं शुरू की जायेंगी, ताकि काम के अभाव में किसी भी मजदूर को पलायन न करना पड़े. बीडीओ ने कहा कि सरकार इस योजना के तहत सभी प्रवासी मजदूरों को काम उपलब्ध करा रही है, और काम मांगने वाले सभी मजदूरों को काम देने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बेदाल डाड टोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी दौरा किया और सेविका से कई जानकारियां लीं. मौके पर मनीष अग्रवाल, पंचायत सचिव अजय भगत और रोजगार सेवक हेमंत गुप्ता भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel