लोहरदगा़ धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता के प्रतीक हजरत बाबा दुखन शाह के 101वें सालाना उर्स के मौके पर पूर्व डिप्टी चेयरमैन बलराम साहू ने मजार शरीफ पर चादरपोशी की. पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ समर्थकों संग पहुंचे श्री साहू ने बाबा के दर पर माथा टेका और जिले की उन्नति, खुशहाली व आपसी भाईचारे के लिए दुआ मांगी. मानवता का संदेश देती हैं बाबा की शिक्षाएं : चादरपोशी के बाद अकीदतमंदों को संबोधित करते हुए बलराम साहू ने कहा कि हजरत बाबा दुखन शाह की शिक्षा प्रेम, करुणा और मानवता का मार्ग दिखाती हैं. उनकी दरगाह सदियों से सभी धर्मों के लिए आस्था का केंद्र रही है. आज के दौर में सूफी संतों के बताये रास्ते पर चलकर ही समाज में शांति और सौहार्द कायम रखा जा सकता है. उन्होंने जिले के चहुंमुखी विकास और हर नागरिक की सुख-समृद्धि की कामना की. मजार परिसर में दिखा भक्ति का माहौल : उर्स के मौके पर मजार परिसर आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर दिखा. दूर-दराज से आये अकीदतमंदों ने मन्नतें मांगी और कुरआनखानी, फातिहाखानी व लंगर में शिरकत की. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. यह आयोजन लोहरदगा की धार्मिक सहिष्णुता और सांस्कृतिक एकता की अनूठी मिसाल के रूप में संपन्न हुआ. मौके पर मौजूद लोग : इस मौके पर लोहरदगा थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, रुद्र कुमार, शंभू साहू, चंदन साहू, संजय प्रसाद, निश्चय वर्मा, रितेश कुमार, अमित वर्मा, जितेंद्र महतो, अवधेश पाठक, रोबिल कुमार, रवि वर्मा, असगर अंसारी, इमरोज अंसारी, अतुल कुमार गणपत, रामजतन साहू, शुभम कुमार, नीतेश वर्मा, अनुराग वर्मा, सतीश उरांव, टिंकू कुमार, कुंदन कुमार, सत्यप्रकाश साहू, दीपक अग्रवाल, सचिन कुमार, जावेद अंसारी, वासी अहमद, कलीम खलीफा, हसरत अंसारी,जमील खलीफा समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

