कुड़ू़ संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष चयन को लेकर कांग्रेस की गतिविधियां तेज हो गयी है. इसी क्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला प्रवेक्षक और छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री मोहन मरकाम शनिवार को कुड़ू पहुंचे. उन्होंने वन विभाग के विश्रामागार में कांग्रेस नेताओं और प्रखंड के गणमान्यों से विचार-विमर्श किया. एआइसीसी के निर्देश पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम चल रहा है. इसी के तहत जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर रायशुमारी का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष तनवीर गौहर की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में मोहन मरकाम, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह चेरो, राजेश कुमार गुप्ता सहित कई नेता शामिल हुए. इस रायशुमारी में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ, सेवा दल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, ओबीसी, एससी, एसटी प्रकोष्ठ, किसान कांग्रेस और अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस का जिला अध्यक्ष वही बनेगा, जो सभी समुदायों और वर्गों को साथ लेकर चले. उन्होंने कहा कि लोहरदगा में कांग्रेस संगठन मजबूत स्थिति में है और अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं, यह पार्टी की मजबूती का संकेत है. कांग्रेस किसी की जागीर नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी शीर्ष पद तक पहुंच सकता है. मौके पर हाजी शकील अहमद, सुखैर भगत, जमील खान, नेसार अहमद, निशिथ जयसवाल, तनवीर गौहर सहित कई नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

