फोटो सदर अस्पताल में पड़ा दोनों शव फोटो सदर अस्पताल पहुंचे परिजन लोहरदगा. लोहरदगा जिले के भक्सो गांव में घटित डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है. 16 वर्षीय रितेश उरांव और उनकी दादी बरिया उरांव की निर्मम हत्या उनके घर में कर दी गयी. रितेश का गला टांगी से काटा गया जबकि दादी की गला दबाकर हत्या की गयी. दोनों के शव अलग-अलग कमरों में मिलने से परिवार और ग्रामीणों में भय का माहौल फैल गया है. घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य सोए हुए थे, जिन्हें इस भीषण वारदात की भनक तक नहीं लगी. जैसे ही सुबह परिजनों ने दोनों को मृत अवस्था में देखा, उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस घटना को ‘डायन-बिसाही’ जैसी कुरीतियों से भी जोड़ा जा रहा है, जो आदिवासी क्षेत्रों में आज भी गहराई से फैली हैं. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां परिजन गम और सदमे में टूटे हुए दिखे. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हत्या के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही संभव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

