भंडरा़ भंडरा से ईरगांव होते हुए मैंना बगीचा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्राम सभा हुआ. इसके तहत भंडरा प्रखंड के उदरंगी पंचायत अंतर्गत ग्राम हाटी एवं अंबेरा में ग्राम प्रधान विद्या सागर उरांव एवं ग्राम प्रधान बांदे उरांव की संयुक्त अध्यक्षता में छोटा अंबेरा स्कूल प्रांगण में रोड चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण करने को लेकर ग्राम सभा हुआ. ग्राम सभा में ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर भूमि देने, भूमि का उचित मुआवजा समय पर भुगतान करने की बात कही. उचित मुआवजा ससमय भुगतान होने से रैयतों को सुविधा होगी. मौके पर भूमि से संबंधित रैयत, अंचल कर्मी तथा ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित थे. कैरो के जामुनटोली में पेयजल समस्या गहरायी कैरो़ कैरो प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव जामुनटोली गांव में पेयजल समस्या गहरा गयी है. यहां लगभग 300 की जनसंख्या है. यहां पानी के लिए महज तीन हैंडपंप है. जिसमें दो हैंडपंप से काफी कम मात्रा में पानी निकलता है. वहीं सोलर संचालित यूनिट का सोलर सहित कई समान बर्बाद हो गया है. जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. गांव में जलमीनार का निर्माण कराया गया था, लेकिन घटिया काम होने के कारण जलमीनार खराब है. जिसका खामियाजा जामुनटोली गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

