13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला सशक्तीकरण और युवाओं के रोजगार पर सरकार का जोर

स्वतंत्रता दिवस पर राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने जिले के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

लोहरदगा. स्वतंत्रता दिवस पर राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने जिले के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. सबसे पहले उन्होंने सुबह सात बजे बरवाटोली चौक से कार्यक्रम की शुरुआत की और मिशन चौक, पुराना नगर भवन, उर्सुलाइन बीएड कॉलेज, उर्सुलाइन कॉन्वेंट विद्यालय, बीएस कॉलेज और आरडी साहू पब्लिक स्कूल गांगुपारा में ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है. सरकार जनकल्याण, युवाओं के रोजगार, महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और आधारभूत संरचना पर गंभीरता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की लगभग 80% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और उनकी मुख्य आजीविका कृषि है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए फसल विविधीकरण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सिंचाई परियोजनाएं, पशुपालन प्रोत्साहन और फसल बीमा योजना संचालित है. उन्होंने कहा कि देश को बुलंदियों तक ले जाने के लिए हर नागरिक को ईमानदारी से अपनी भूमिका निभानी होगी. ….रामदास सोरेन के निधन पर शोक लोहरदगा. लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर कहा कि उनका जाना झारखंड की राजनीतिक और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. वे हमेशा शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और समाज के अंतिम पायदान तक शिक्षा पहुंचने के लिए संघर्षरत रहे .उनके विचार और योगदान सदैव याद किये जायेंगे. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दे. विदित हो कि सांसद सुखदेव भगत कुछ दिन पूर्व दिल्ली में शिक्षा मंत्री का कुशल छेम जानने अपोलो अस्पताल पहुंचे थे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स भी बंधाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel