14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार का लक्ष्य 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के निरक्षरों को साक्षर बनाना है

सरकार का लक्ष्य 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के निरक्षरों को साक्षर बनाना है

कैरो़ नीति आयोग के बैनर तले सोमवार को प्रखंड सभागार में सद्भावना मंच के सदस्यों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गयी. इस दौरान नीति आयोग की ओर से सद्भावना मंच के गठन कार्य, दायित्व और उसकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. बैठक में आयोग ने नव भारत साक्षरता कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए बताया कि सरकार का लक्ष्य 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के निरक्षरों को साक्षर बनाना है. इसके तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य किये जा रहे हैं. पूर्व में गठित सद्भावना मंच की संरचना और उससे जुड़े कार्यों के बारे में भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया. प्रखंड स्तर पर उपस्थित सांसद सुखदेव भगत के प्रतिनिधि समीद अंसारी ने कहा कि समाज में सांप्रदायिक सद्भावना बनाये रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि खेल, मनोरंजन, लेखन प्रतियोगिता, क्विज जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक माहौल तैयार होता है और आपसी भाईचारा बढ़ता है. साथ ही समाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता लाने में सद्भावना मंच अहम भूमिका निभाता है. बैठक को सूरज मोहन साहू, विशेश्वर प्रसाद दीन और कैरो मुखिया बीरेंद्र महली ने भी संबोधित किया. मौके पर रामया कुमारी, आयशा कुमारी, पंचायत सचिव पवन कुमार, जुबैर अंसारी, जावेद अंसारी, पंचम उरांव और सुशील उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel