सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेन्हा का संयुक्त निरीक्षण गुमला विभाग निरीक्षक ओमप्रकाश सिन्हा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लोहरदगा के प्रधानाचार्य सुरेशचंद्र पांडेय तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चांपी के प्रधानाचार्य मनोहर मोदी ने किया. विद्यालय निरीक्षण से पूर्व अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती, ॐ एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन किया.निरीक्षण के दौरान विद्यालय के शैक्षणिक कार्य, व्यवस्था, साफ-सफाई, जलपान, मध्यावकाश, पुस्तकालय तथा अनुशासन व्यवस्था का अवलोकन किया. अधिकारियों ने कक्षा संचालन, विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं आचार्यों की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की. निरीक्षण टीम ने विद्यालय की स्वच्छता और अनुशासित वातावरण की सराहना की. साथ ही विद्यालय की आवश्यक संचिकाओं और पंजी का भी अवलोकन किया. इस क्रम में कुछ आवश्यक सुधारों को लेकर विशेष सुझाव और दिशा-निर्देश भी दिये गये. शिशु भारती और कन्या भारती की संयुक्त बैठक का अवलोकन करते हुए सुरेशचंद्र पांडेय ने कहा कि नियमित अंतराल पर शिशु भारती की बैठक होने से भैया-बहनों की आंतरिक प्रतिभा निखरती है. विद्यालय के प्रधानाचार्य विमलेश कुमार तिवारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा दिये सभी सुझावों पर शीघ्र अमल किया जायेगा. निरीक्षण के उपरांत विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्याओं के साथ सामूहिक बैठक कर अध्ययन-अध्यापन, कौशल एवं शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर प्रतिभा देवी, मीना देवी, मालती कुमारी, संध्या कुमारी, संजना कुमारी, रिंकी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, अंजनी कुमारी, सुधीर उरांव, जयप्रकाश सिंह समेत सभी आचार्य-आचार्याएं एवं भैया-बहन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

