लोहरदगा : लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत सिविल सर्जन डॉक्टर राजमोहन खलको के साथ नदिया ग्राम में 51 करोड़ की लागत से बना रहे सौ शैय्या क्रिटिकल केयर बिल्डिंग, डॉक्टर, नर्स क्वार्टर जो बनाया जा रहा है उसका साइट पहुंचकर वहां के कार्यों का निरीक्षण किया. यह भवन झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम के द्वारा बनाया जा रहा है जिसका संवेदक राज कंस्ट्रक्शन गढ़वा है. साइट पहुंचने पर सुखदेव भगत ने पाया कि भवन का निर्माण काफी घटिया और एस्टीमेट के विपरीत हुआ है. साइड में योजनाओं से संबंधित कोई बोर्ड लगा हुआ नहीं है जिसमें प्राक्कलन की राशि तथा योजना पूर्ण करने की तिथि समेत योजना से संबंधित अनेक जानकारी उपलब्ध रहती है.
मौके पर श्री भगत ने पाया कि मजदूरों की सुरक्षा हेतु मजदूरों को सेफ्टी बेल्ट तथा हेलमेट जो दिया जाता है वह मजदूरों को नहीं मिला है. श्री भगत ने वहां पर उपस्थित मजदूरों से पूछा कि प्रत्येक दिन कितना भुगतान होता है महिला मजदूरों ने बताया कि 300 रुपये तथा पुरुषों ने बताया कि 400 रुपया मिलता है जबकि सभी मजदूरों को सरकारी दर 421 रुपया से भुगतान करना है. मजदूरों ने बताया कि उन्हें सादा पेपर में हस्ताक्षर कर लिया जाता है. यह मजदूर विगत 9- 10 महीना से काम कर रहे हैं. संवेदक द्वारा मजदूरों को मजदूरी कम भुगतान करने को श्री भगत गंभीरता से लेते हुए तुरंत साइट पर जिला श्रम अधिकारी को बुलाकर सारी वस्तु स्थिति अवगत कराया. जिला श्रम अधिकारी ने सभी कार्य कर रहे मजदूरों का बयान लिया तथा कहा कि कम मजदूरी देने के खिलाफ राज कंस्ट्रक्शन पर श्रम कानून के तहत अभियोजन चलाने की बात कही.
मौके पर श्री भगत ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में विकास कार्यों में लूट मची हुई है,. मजदूरों के साथ हो रहे शोषण को एवं घटिया निर्माण कर को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. श्री भगत ने मजदूरों का आश्वासन दिया कि 9- 10 महीना से काम कर रहे सभी मजदूरों को कम दी गयी मजदूरी का भुगतान संवेदन को करना होगा. मौके पर जिला श्रम अधिकारी ने मजदूरों को बताया कि जल्द ही यहां काम कर रहे हैं सभी मजदूरों का बीमा श्रम विभाग के द्वारा कराया जायेगा. मौके पर आलोक कुमार साहू ,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शाहिद अहमद बेलू,मनोज ,सोन तिर्की ,अशोक घोष पाहन सुभाष उरांव पूर्व मुखिया सुनील में महली सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.