लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद से सड़क सुरक्षा समिति के पूर्व सदस्य संजय बर्मन ने मुलाकात कर सड़क सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की. उपायुक्त ने विषयों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये. संजय बर्मन ने कहा कि जिले में टू-व्हीलर पर कस्टमाइज्ड साइलेंसर, मल्टी-टोन हॉर्न, प्रेशर हॉर्न, म्यूजिकल हॉर्न और तीखे अतिरिक्त हेडलाइट से आमजन ध्वनि, वायु और प्रकाश प्रदूषण से परेशान हैं. बुलेट व अन्य मोटरसाइकिलों में 105 डेसीबल से अधिक ध्वनि वाले साइलेंसर लगाये गये हैं, जो सुप्रीम कोर्ट और मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन है. उन्होंने इन वाहनों को जब्त कर फाइन लगाने और साइलेंसर नष्ट करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे राहगीर, विद्यार्थी,मरीज, दुकानदार, मकान में रहने वाले व आमजन बेहाल व परेशान है़ं सड़क सुरक्षा के लिए सुझाव : संजय बर्मन ने कहा कि स्पीड ब्रेकर से पहले ‘आगे ठोकर है’, ‘विद्यालय’, ‘अस्पताल’, ‘चौराहा’, ‘धीमा चलें’, ‘गति सीमा’, ‘घनी आबादी’, ‘तीराहा’ और ‘तीखा मोड़’ जैसे साइनेज लगाये जायें. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 143 ए (बक्शी पतरा से पतरा टोली) और 143 एजी (बरवाटोली से बेड़ो), साथ ही मिशन चौक से पावरगंज तक की टूटी सड़कों की मरम्मत पूजा पूर्व कराने की मांग की. ड्रंक एंड ड्राइव रोका जाये : ड्रंक एंड ड्राइव रोकने के लिए अल्कोहल मीटर/ब्रेथ लाइजर का उपयोग कर कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ों की लटकती टहनियां काटने और ट्रैक्टर-ट्रेलर, ट्रक जैसे भारी वाहनों के पीछे पीला रिफ्लेक्टिव स्टीकर लगाने की जरूरत पर बल दिया, ताकि रात्रि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके. इसके अलावा उन्होंने स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई बढ़ाने का भी सुझाव दिया. मौके पर शिक्षक अरुण राम और देशराज गोयल भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

