भंडरा़ भंडरा थाना क्षेत्र के राँची लोहरदगा मुख्य पथ के सुप्रिया होटल के पास सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जाता है कि मसमानो पंचायत के टोटो गांव निवासी शुभम सिंह 17 वर्ष पिता जगनारायण सिंह अपनी बाइक से अपने दोस्त विष्णु रजवार पिता राजेश रजवार के साथ रांची से घर लौट रहा था. जबकि, दूसरे बाइक में उदरंगी पंचायत के भैसमुंदो गांव निवासी छोटू उरांव 18 वर्ष पिता रोपना उरांव अपने दोस्त रौशन उरांव 20 वर्ष पिता शिवदयाल उरांव भंडरा कि ओर जा रहा था. इसी बीच भंडरा हॉस्पिटल के निकट सुप्रिया होटल के समीप दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गया. इस घटना में बाइक सवार चारों युवक घायल हो गये. सभी घायलों को भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. जबकि, गंभीर रूप से घायल शुभम सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. झारखंड आंदोलनकारी महासभा की बैठक 17 को
लोहरदगा़ झारखंड आंदोलनकारी महासभा लोहरदगा जिला समिति की बैठक 17 दिसंबर को 10:30 बजे से नीरू शांति भगत के आवासीय परिसर में होगी. इसकी जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अनिल कुमार भगत ने बताया कि पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की चतुर्थ पुण्यतिथि भी 17 दिसंबर बुधवार को ही है. ब्लॉक मोड स्थित नीरू शांति भगत के आवासीय परिसर स्थित आंदोलनकारी सह पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना, माल्यार्पण और श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

