8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने अधिकार से ज्यादा अपने कर्तव्य पर ध्यान देें: सुखदेव भगत

स्वतंत्रता दिवस पर लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत लुथरन हाई स्कूल, महिला महाविद्यालय लोहरदगा एवं अन्य शैक्षणिक संगठनों में झंडोत्तोलन किया.

लोहरदगा.स्वतंत्रता दिवस पर लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत लुथरन हाई स्कूल, महिला महाविद्यालय लोहरदगा एवं अन्य शैक्षणिक संगठनों में झंडोत्तोलन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें लंबे संघर्ष और बलिदान के बाद मिली है. देश को आगे बढाने में सभी लोग सहयोग करें. लोगों को देश की प्रगति और उन्नति के लिए हमें अपने अधिकारों से ज्यादा अपने कत्तर्व्य पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश में प्रगति, समृद्धि और शांति के लिए सबको मिलकर काम करना होगा. ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस लोहरदगा. ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल लोहरदगा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया. सेन्हा थाना प्रभारी वारिस हुसैन ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद भारत माता एवं भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया. विद्यालय प्रबंधन के संचालक मुकेश कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं उनकी टीम को बैच एवं तिरंगा पहनाकर एवं कार्ड देकर स्वागत किया. मौके पर मुख्य अतिथि सेन्हा थाना प्रभारी ने देशवासियों और बच्चों को देश की आजादी की गाथा सुनायी. इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का समापन शोभा रानी साहू के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel