भंडरा. बकरीद के मद्देनजर प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का संदेश दिया गया. सीओ दुर्गा कुमार, इंस्पेक्टर सुधीर साहू एवं थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला.फ्लैग मार्च प्रखंड परिसर से शुरू होकर मैन रोड होते हुए कुम्भाटोली क्षेत्र में भ्रमण किया. इस मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि बकरीद त्योहार को लेकर प्रशासन ने सभी सुरक्षात्मक विधि व्यवस्था की तैयारी कर ली है .इस मौके पर बकरीद के नमाज स्थलों पर दडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की गई है. फ्लैग मार्च में एसआई नीरज झा ,एएसआई संतोष कुमार राय सहित पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

